ताजा खबर
3000 फीट ऊंचाई, 2 मिनट में टुकड़ों में बंटा जहाज, दलदल में गिरा और मारे गए 114 पैसेंजर्स   ||    घास और मूंगफली के छिलके खाने को मजबूर लोग! इस शहर में तेजी से गंभीर हो रहा भुखमरी का संकट   ||    महिला सासंद को ड्रग्स देकर रातभर किया सेक्सुअल एसॉल्ट, अस्पताल की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर दावा   ||    आरयलैंड की मोहर चट्टानों से गिरकर युवती की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा   ||    अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक! कार ने व्हाइट हाउस के गेट को मारी टक्कर, चालक की मौत   ||    30 लोग मारे और काटकर खा गए; घर में मिले कटे हाथ, मानव मांस से बना अचार, नरभक्षण की खौफनाक कहानी   ||    Petrol Diesel Price Today: जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें ईंधन के नए रेट   ||    दो बेटी होने पर 1 लाख… 1 पर 50 हजार रुपये दे रही सरकार, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ?   ||    IIT के छात्रों को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? भारत में कुछ ऐसे हैं हालात   ||    IPL 2024: ‘दबाव नहीं झेल सके..’ KKR से मिली हार का केएल राहुल ने किसे ठहराया दोषी   ||   

राजेश जायसवाल हत्याकांड का बड़ा खुलासा, बेटी ने ही प्रेमी से, प्रेम के आड़े आ रहे पिता की करवाई हत्या।

वाराणसी। प्रेम का नशा जब सर चढ़ जाए तो अपने और पराए, सही और गलत का कुछ पता नहीं चलता। इश्क और लंग में सब जायज है फिल्मों के ऐसे कदमों को सुनकर प्रेम नहीं अपने खून के रिश्तो को ऐसे शर्मसार कर देंगे अभी सोचा नहीं जा सकता है, बीते 29 जूलाई की रात हुई किराना व्यवसायी राजेश जयसवाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या की गुत्थी सुलझने पर पता चला कि खुद राजेश की बेटी ने ही अपने प्रेमी से मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। वजह सिर्फ यह थी कि मृतक पिता उन दोनों के रिश्ते के आड़े आ रहा था।

क्या है पूरा मामला;-

आपको बता दें कि बीते 29 जुलाई की रात मिर्जामुराद निवासी, परचून व्यवसायी राजेश जायसवाल, भदावर के एक अस्पताल में भर्ती अपनी सास के लिए खाना लेकर जा रहे थे। इसी दौरान करनाडडी हाईवे पर ओवर ब्रिज के पास, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी। इस गोलीबारी में मौके पर ही राजेश की मौत हो गई थी


पहले की हत्या और फिर आकर बेटी को दी हत्या की खबर;-

घटना के विषय में जानकारी देते हुए एसपी रूरल ने बताया कि राकेश जयसवाल की हत्या के संबंध में परिजनों के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।पुलिस एवं क्राइम ब्रांच वाराणसी ग्रामीण तथा रोहनिया थाना की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की गई थी। इसी क्रम में एलआईयू व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक राजेश की पुत्री का गांव के लड़के से प्रेम संबंध था। करीब 1 वर्ष पूर्व मृतक की पुत्री द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन किया गया था, जिसमें मृतक की लड़की ने पासपोर्ट में अपने पिता का नंबर ना देकर घटना में शामिल अभियुक्त जावेद का नंबर दिया था। पासपोर्ट सत्यापन हेतु जब राजेश जायसवाल से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पुत्री का पासपोर्ट बनवाने के संबंध में अनभिज्ञता प्रकट की। पासपोर्ट का यह खेल जब पिता को पता चला तो उसने पुत्री एवं अभियुक्त जावेद दोनों को काफी फटकार लगाई थी।

मृतक की पुत्री और अभियुक्त जावेद दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। जिसका विरोध मृतक करता आया था पुलिस के अनुसार लड़की द्वारा 29 जुलाई की शाम अभियुक्त जावेद को फोन से पिता का लोकेशन देते हुए बताया गया कि मेरे पिता नानी के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहे हैं, तब अभियुक्त जावेद ने अपने साथी आकिब के साथ अपनी स्वयं की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर से पीछा करते हुए सुनसान स्थान देखकर राजेश पर गोली चला दी। इस घटना के बाद वह उसी रास्ते से लौटकर घर आया और मृतक की पुत्री को पूरी सूचना दी।


पुलिस ने अभियुक्त जावेद अहमद निवासी तमाचाबाद थाना मिर्जामुराद, आकिब अंसारी निवासी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद व मृतक की पुत्री को संबंधित धाराओं कार्यवाही करते हुए में जेल भेज दिया है।


Posted On:Monday, August 2, 2021


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.